नरेन्द्र मोदी कि जो बाइडन के साथ पहली मुलाक़ात और साथ ही नरेन्द्र मोदी क्वाड देशों के नेताओ से भी मुलाक़ात करेंगे।

 देश दुनिया के वह तमाम लोग जिन्हें मोदी कि नीतिय काफ़ी अच्छी लगती है, और साथ ही बड़े बड़े देशों के राष्ट्रीय नेता जो नरेन्द्र मोदी के काफी अच्छे मित्र है। 





आज बात करते है अमेरिका कि भारत और अमेरिका एक अच्छे मित्र वर्षो से है, इस दोस्ती को और आगे बढाने के लिए दोनों देशों के नेताय कई सालो से एक दूसरे से मिलकर इस रिश्ते को और मज़बूत बनायेगे। भारत के कई प्रधानमंत्री अमेरिका के दौरे पर गये। ठीक वैसे ही अमेरिका के कई रास्ट्रपतियो ने भारत का भी दौरा किया है। 


नरेन्द्र मोदी कि और जो बाइडन कि पहली मुलाकात। 

 

प्रधानमंत्री मोदी 71 वर्ष के हैं, और रास्ट्रपति जो बाइडन 78 वर्ष के हैं। यह पहली मुलाकात है नरेन्द्र मोदी कि जो बाइडन  के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद हो रही है। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दरमियान 24 September को अमेरिका के रास्ट्रपति जो बाइडन से मिलेंगे। उससे पहले 23 September को PM मोदी अमेरिका की उपरास्ट्रपति कमला हैरिस से मिलेंगे। और साथ ही PM मोदी 25 September को United notions यानी संयुक्त राष्ट्र महासबा के 76 वे वर्ष होने पर वहां भाग लेंगे। 



दोनों देशों के नेताओ बीच आखिरकार क्या बात होती होंगी। 


आप लोग मे से कितने लोग कई बार सोचते होंगे कि इतने बड़े देशों के जब दो नेता मिलते हैं, तो आपस में क्या बात करते होंगे क्या हमलोग जैसे ही बातचीत करते हैं या इनकी बातचीत। वहां बाकी लोगों से अलग होती है। 


तो आपने देखा होगा इतने बड़े-बड़े नेता भी जब शुरू में एक दूसरे से मिलते हैं तो ऐसे ही बातचीत करते हैं जैसे हम और आप बात करते हैं, जैसे हम लोग बात करते हैं एक दूसरे का हालचाल पूछते हैं ठीक वैसे ही. 


अमेरिका का दौरा करने से पहले मोदी ने क्या ट्वीट किया। 


PM मोदी ने अपनी यात्र के दौरान ट्वीट कर अपनी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 से 25 September को मै अपनी अमेरिकी दौरे मे रास्ट्रपति जो बाइडन के साथ भारत और अमेरिका के रणनीतिक समजेदारी कि समीक्षा करूँगा, और परम्पारीरिक हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर विचारों को व्यक्त करूँगा। 


PM नरेन्द्र मोदी ने कहा मै अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मिलकर व्यतिगत रूप से क्वाड लीडर्स हिंद प्रशात क्षेत्र के लिए हमारे साझा दृष्टीकोड़ के आधार पर भविष्य कि प्राथमिकताओं की पहचान करने का अवसर प्रदान करूँगा। 




24 September को PM मोदी जो बाइडन से करेंगे मुलाक़ात। 


श्री नरेन्द्र मोदी September 24 को अमेरिकी रास्ट्रपति जो बाइडन के साथ पहली द्विपक्षीय बैठक मे भाग लेंगे और साथ ही वाशिंगटन डी सी क्वाड सम्मेलन समिति मे भाग लेंगे। 


नरेन्द्र मोदी 22- 25 तारीख तक कितनी मीटिंग और कितनी बात चित कि।


 

विश्व गुरू नरेन्द्र मोदी चंद 65 घंटो मे 24 मीटिंग कि साथ ही क्वाड सम्मेलन मे भाग भी लिया जहाँ अमेरिका, जापान, ऑस्ट्रेलिया, के नेताओ के सामने अपनी स्पष्ट बात रखी की क्वाड लीडर्स लगातार यह अभ्यास करेंगे कि क्वाड सम्मेलन के बाद क्वाड समूह महामारी का सामना करने और विकास के लिए भी यह चारों देश एक दूसरे को सहयोग करेंगे इसका सीधा सा मतलब यह है कि भारत विकास के लिए यदि इन देशों के साथ मिलकर काम करेगा तो आने वाले सालों में बेहतर नतीजे इसके जरूर देखने को मिलेंगे। 



क्वाड लीडर्स कि यही कोशिश है, कि हिन्द प्रशांत क्षेत्र मे शान्ति स्थापित करने मे क्वाड सक्षम है। 

नरेन्द्र मोदी ने अपनी बातो से चीन का नाम लिए बिना चीन को यह इसारा किया कि विस्तारवाद का समय खत्म हो गया अब यह समय विकासवाद का है। 

PM ने कहा हमारे समुद्र हमारे भविष्य मे व्यपार का बहुत बड़े स्रोत होंगे। 




 

Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने