भारतीय वायु सेना में तीन महिला लड़ाकू पायलटों के नाम बताइए। Name three women fighter pilots in the Indian Air Force

सदियो से ही महिलाओ ने हर क्षेत्र में अपनी शौर्य, और पराक्रम, का परचम लहराया है। भारतीय वायु सेना में तीन महिला लड़ाकू पायलटों के नाम आइये जानते है।



(1) अवनि चतुर्वेदी:

(a) अवनि चाटुवेदी भारत की पहली महिला फाइटर पायलेट है अवनी चतुर्वेदी भारत की पहली महिला फाइटर पाइलेट में से एक है अवनि चतुर्वेदी का जन्म 27 अक्टूबर 1993 को मध्यप्रदेश के रीवा जिले के एक छोटे से गाँव में हुआ और उन्होंने (मिग -21) लड़ाकू विमान उड़ाया है।


(b) अवनी चतुर्वेदी ने अपनी स्टार्टिंग पढ़ाई आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय से प्राप्त की जो कि एक हिंदी मिडिया स्कूल है। और ग्रेजुएशन वनस्पती विश्वविद्यालय से बीटेक इंजीनियरिंग की।


(c) अवनि चतुर्वेदी का पायलेट बनाने का सफर अवनी चतुर्वेदी के बड़े भईया एक आर्मी ऑफिसर है, अवनि चतुर्वेदी देश सेवा करने करने का सपना बचपन से ही देख रही है। जब अवनि अपने बड़े भाई को वर्दी में देखती थी, तो उनके मन में भी देश के प्रति कुछ करने की भावना उत्पन्न हो रही थी।

इसे भी पढ़े: 

भारत के स्वदेश निर्मित लड़ाकू विमानों का नाम बताइए।

Tejas fighter jet में कितनी सीट होती है?

भारत में पहला हवाई जहाज का परीक्षण कब हुआ?

भारत के उस लड़ाकू विमान का नाम बताइए जिसे फ्रांस से हासिल     किया गया है। 



(2) भावना कांत:


(a) वायुसेना में फ्लाइंग लेफ्टिनेंट भावना कांत पूरी तरह से एक प्रशिक्षित फाइटर पायलट बन गई हैं. भावना कांत अब जंग के मैदान में दुश्मनों पर करारा प्रहार करने को तैयार हैं। 


(b) बिहार के बेगूसराय जिले की रहने वाली भावना कांत के इस मुकाम तक पहुचंने से पूरा बिहार गर्व महसूस कर रहा है। 


(c) भावना कांत का बचपन से ही सपना था एयर फोर्स मे जाने का उनकी ख्‍वाहिश चिड़ियों की तरह आसमान में उड़ने की थी जो अब सफल हो रही है। उनकी जिंदगी में भी कई बार उतार- चढ़ाव आए, लेकिन वह हर चीज को नजरअंदाज कर आगे ही बढ़ती चली गई उनका लक्ष्‍य सिर्फ अपने सपने को पूरा करना था। 


(d) भावना अब लड़ाई के मैदान में जाने के लिए तैयार हैं कुछ समय पहले उन्होंने अकेले मिग-21 लड़ाकू विमान उड़ाया था. इंडियन एयरफोर्स में फिलहाल 94 महिला पायलट active हैं, लेकिन ये महिला पायलट सुखोई, मिराज, जगुआर और मिग जैसे फाइटर जेट्स नहीं उड़ाती हैं।


 

(2) शिवांगी सिंह:



(a) राफेल लड़ाकू विमान का इतज़ार भारतीय वायु सेना कई सालों से कर रही थी, अब वह भारत आ चुके है। और भारत आते ही राफेल ने अपनी पोजीशन ले ली है। राफेल लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की इकलौती महिला पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट (शिवांगी सिंह) ने इस गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय वायु सेना (IAF) की झांकी में हिस्सा लिया। 


(b) फ्लाइट लेफ्टिनेंट (Shivangi Singh) का जन्म उत्तर प्रदेश के वाराणसी मे हुआ Shivangi Singh वाराणसी ही में पली बढ़ीं और बीएचयू से एनसीसी (NCC) करने के बाद एयर फोर्स कि लिखित परीक्षा पास करने के बाद इंडियन एयर फॉर्स (IAF) जॉइन किया। 

शिवांगी सिंह ने भारतीय वायु सेना की राफेल स्क्वाड्रन की पहली महिला फाइटर पायलट बनने का सौभाग्‍य प्राप्त किया है।



(C) भारतीय वायुसेना की झांकी में देश की महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट वाराणसी जिले की शिवांगी सिंह ने भी भाग लिया। वह वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं। 


(d) शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना (IAF) को जॉइन किया था। शिवांगी सिंह का परिवार वाराणसी के फुलवरिया रेलवे क्रासिंग के पास उनका घर है सालों से उनका परिवार वही रह रहा है। शिवांगी सिंह के माता का नाम सीमा सिंह हैं, और पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह है। वहीं दो भाई मयंक व शुभांशु और एक बहन हिमांशी सिंह है।







Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने