आज भारतीय सेना को लेकर भारत सरकार की एक नई स्कीम एक नई योजना के बारे में आपको बताएंगे वह नई योजना क्या है और उस योजना का क्या नाम है।
भारत सरकार कि इस नई योजना का नाम अग्निपथ है (अग्निपथ) इस योजना के तहत अब साड़े 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवाओं को सिर्फ 4 साल के लिए सेना में भर्ती किया जाएगा और इन युवाओ को अग्निवीर का नाम दिया जाएगा।
और हर साल सेना के तीनों अंगों में लगभग (50000) अग्निवीरो की भर्ती होगी और इस नए कदम से भारतीय सेना की औसत आयु 32 वर्ष से घटाकर 26 वर्ष हो जाएगी।
अग्निपथ योजना कि कुछ खास बाते।
योजना तीनों सेनाओं की भर्तियों पर लागू होगी यानी नेवी एयर फोर्स और भारतीय सेना में ऑफिसर रैंक से नीचे के जो पद होते हैं उन पर भर्तियां की जाएंगी।
साढे़ 17 साल से लेकर 21 साल तक के युवा इन भर्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे। और इस प्रक्रिया के दौरान जिन युवाओं का चयन होगा वह सिर्फ 4 साल तक भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देंगे यानी सेना में अब जो नौकरी होगी वह सिर्फ 4 वर्षों की होगी और इन 4 वर्षों में शुरुआत के 6 महीने उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी और बाकी के 3:30 साल वह सेना में अलग-अलग पदों पर और अलग-अलग जगहों पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे और जब 4 वर्ष पूरे हो जाएंगे तो इन सैनिकों को रिटायर कर दिया जाएगा हालांकि सरकार ने यह भी कहा है कि वह सभी सैनिकों को रिटायर नहीं करेगी हर बैच में से 25% सैनिकों को 4 साल के बाद भी सेना में रहकर देश के लिए काम करने का मौका दिया जाएगा।
जैसे कि एक बैच में 20000 सैनिकों की भर्ती की है तो 4 साल के बाद इन 20000 में से 5000 सैनिक 4 साल के बाद भी सेना में अपने काम जारी रखेंगे और उन सेनाओं कि नौकरी बची रहेगी जबकि 15000 सैनिक 4 साल के बाद रिटायर हो जाएंगे।
रिटायरमेंट के बाद सरकार इन अग्निवीरों को एक अच्छा पैकेज देगी आर्थिक पैकेज देगी रिटायरमेंट पैकेज भी देगी। अब आप यह देखे कि सैनिकों का रिटायरमेंट पैकेज कितना होगा।
इसलिए अब आप यह देखे कि सैनिकों को तनख्वाह कितनी मिलेगी और इनका रिटायरमेंट पैकेज क्या होगा पहले वर्ष में इन अग्निवीरों को हर महीने ₹30000 के आसपास तनख्वाह मिलेगी जिसमें से ₹21000 इन सैनिको को नकद मिलेंगे और ₹9000 यानी सैलरी का 30% हिस्सा है वह उनके रिटायरमेंट फंड में जमा हो जाएगा दूसरे वर्ष में हर महीने में ₹36500 इन सैनिको को तनख्वा मिलेगी। और चौथे वर्ष के हर महीने मे इन सैनिको को ₹40000 का वेतन मिलेगा जिसमें से ₹12000 हर महीने रिटायरमेंट फंड में चले जाएंगे।
4 साल के बाद भारत सरकार इन अग्नि वीरों को रिटायरमेंट के तौर पर एक विशेष आर्थिक पैकेज देगी सरकार ने इस पैकज को सेवा निधि पैकेज का नाम दिया है इस सेवा निधि पैकेज के तहत हर सैनिक को रिटायरमेंट के समय 11 लाख 71 हजार रुपए दिए जाएंगे इनमें आधा पैसा अग्निवीरों की सैलरी से ही जमा हुआ होगा और आधा पैसा सरकार की तरफ से दिया जाएगा।
इसके अलावा इस पैसे पर उन्हें ब्याज भी दिया जाएगा जो कि अग्निवीरो की सैलरी से हर महीने 30% उनके रिटायरमेंट पैकेज मे जमा होता था उसका ब्याज़ भी उन सैनिको को दिया जायेगा।
हालांकि इन अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद पेंशन की कोई सुविधा नहीं मिलेगी अग्निपथ इस योजना के तहत सेना के तीनों अंगों में हर साल 2 बार भर्तियां कि जायेगी और इस साल सरकार ने 46000 सैनिको की भर्ती का लक्ष्य रखा है और अगले वर्ष से लगभग 50 हजार भर्तियां हर वर्ष कि जायेगी।
भारतीय सेना दुनिया कि दूसरी सबसे बड़ी सेना है भारतीय सेना में इस समय लगभग डेढ़ लाख वैकेंसी है जिन्हें सरकार ने अगले कुछ वर्षों में इन्हे भरने का लक्ष्य रखा है।