Watshap कि गुंडई, watshap हमारा डेटा शेयर कर रहा है। और watshap झूठे विज्ञापन अखबरो मे प्रकाशित करवाया है, उसमे वह यह कह रहा है, की हम आपके privicy का सम्मान करते है।

 Watshap जो हमारे बजिनेस का महत्वपूर्ण आधार है, जिसे हम अपने दोस्तो के साथ कई फोटो कई विडीओ हम watshap के जरिए भेजते है, कई पुराने दोस्त होते है जिनसे हम नही मिल पाते है, उनसे watshap के माध्यम से हम उनसे chetting करते है. लेकिन अब watshap हमरा डेटा लिक कर रहा है, तो ये एक watshap यूजर के लिये बहुत ही गंभीर समस्या है। 




watshap ने अपने विज्ञापन मे क्या सफाई दी। 

कई राष्ट्रीय अखबारों में व्हाट्सएप ने और फेसबुक ने पूरे फुल पेज पूरे पन्ने का विज्ञापन प्रकाशित करवाया है। और इसमें यूजर का डाटा शेयर करने के आरोपों पर सफाई दी है। आज देश भर के जितने बड़े अखबार हैं सब में फ्रंट पेज पर यह विज्ञापन छपा है, इन विज्ञापनों में लिखा गया है कि व्हाट्सएप आपका सम्मान करता है।और आपकी privicy का आदर करना व्हाट्सएप के प्रोग्राम का मुख्य आधार है यह व्हाट्सएप के डीएनए में इन विज्ञापनों में बहुत सुंदर शब्दों का इस्तेमाल किया गया है ताकि व्हाट्सएप के बारे में आपके मन में जो भी जानकारी हो वह दूर हो जाए विज्ञापन में व्हाट्सएप ने कहा है कि वह आपके प्राइवेट मैसेजेस आपकी कॉल आपके फोटोस और ग्रुप चैट को नहीं देखते और ना ही फेसबुक के साथ शेयर करते हैं अगर आप किसी दूसरे के साथ अपनी लोकेशन को शेयर करते हैं तो व्हाट्सएप और फेसबुक इसकी जानकारी भी नहीं रखते व्हाट्सएप आपके कांटेक्ट लिस्ट को भी शेयर नहीं करता और किसी ग्रुप में आपके द्वारा की गई चैट भी पहले की तरह प्राइवेट की है या व्हाट्सएप ने स्वीकार किया है। कि बिजनेस के लिए किए गए मैसेजेस को फेसबुक के साथ शेयर करेगा। 

• इसका मतलब है कि आपके पैसे से संबंधित और लेन-देन की जो जानकारी है वह व्हाट्सएप के पास होगी इस विज्ञापन में बार-बार आपके privicy का सम्मान करने की बात watshap ने लिखी है। 

watshap के झूठ का पर्दाफाश। 

watshap ने अपने आप को बचाने के लिये झूटी सफाई दे रहा है, privicy की झूठी बात बार बार जप रहा है, लेकिन यह नहीं बताया गया कि व्हाट्सएप पर आपके पर्सनल मैसेजेस फोटोस और कांटेक्ट लिस्ट को ही आपकी privicy मानता है। बड़ा सवाल यह ही कह रहा है कि watshap privicy का सम्मान करते हैं। 

• लेकिन privicy क्या है इसकी परिभाषा कौन तय करेगा,यह बड़ी बात है इसके अलावा आपने व्हाट्सएप पर कोई शॉपिंग की है तो उस स्थिति में भी वह आप से मिली जानकारी को privicy का हिस्सा नहीं मानता है, watshap आपके मोबाइल फोन के लोकेशन का इस्तेमाल करते हैं। व्हाट्सएप के लिए यह भी आपके privicy का हिस्सा नहीं है। 





watshap किस चिज को आपकी privicy मानता है। 

watshap के कहने का अर्थ यह है, और हमारे कहने का मतलब यह है कि व्हाट्सएप ने अपने आप सब सही मान लिया कि आपकी चैट, आपकी फोटो, और कांटेक्ट लिस्ट जो है, वह आपकी privicy है, और बाकी की चीजें आपकी privicy नहीं है, ये watshap का कहना है। 

• मैं क्या खाता हूं कहां जाता हू कहा से शॉपिंग करता हूं किस मॉल में जाता हूं किस शॉप पर जाता हूं। मैं किसके साथ बात कर रहा हूं क्या यह मेरी privicy नहीं है। 

और व्हाट्सएप ने ये कैसे सोच लिया कि यह मेरी privicy नहीं होगी। 

इसलिए यह भी व्हाट्सएप और फेसबुक ही तय कर रहे हैं हम नहीं कर रहे है, अखबारों के पहले पन्ने पर विज्ञापन देखने के बाद जब इन सारे अखबारों के अंदर के पन्नों को आपने भी देखा होगा तो उसमे आपको कुछ ऐसे आर्टिकल भी देखे होंगे जिनमें डाटा शेयर करने के आरोपों का बड़ी ही सफाई से watshap के तरफ जवाब दिया गया है। और अखबार के मुख्य पन्ने पर दिए गए विज्ञापन को एक तरीके से समर्थन करते दिखाई देते हैं ऐसा लगता है, मान लो लोगों की राय बदलने वाली खबरें watshap ने प्रकाशित किये है। एक ऐसा विज्ञापन जिसमे लोगों की राय बदलने वाली खबरें भी प्रकाशित की गई है। 

watshap Aap के भारत मे कितने यूजर है। 

भारत जनसंख्या के मामले मे दुनिया मे दूसरे( 2) नंबर पर है, इसलिए दुनिया की ज्यदा तर कंपनी भारत मे वेयपार् करना पसंद करती है। इसका बहुत बड़ा कारण है, भारत का बाजार, भारत दुनिया का बहुत बड़ा बाजार है।  

• भारत मे watshap के यूजर बड़ी मात्रा मे है, और उनकी संख्या भारत में लगभग 40 करोड़ से ज्यदा लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं, और watshap अपने फायदे के लिए व्हाट्सएप ने करोड़ों रुपए खर्च करके यह विज्ञापन प्रकाशित करवाया इसके बावजुद कंपनी कहती है कि मैं तो फ्री सर्विस दे रहा हूं और वह watshap यह भी कहती है कि मैं आपसे कोई प्रॉफिट नहीं ले रहा आपका कोई डाटा शेयर नहीं कर रहा हू अगर मुझे आपसे कोई फायदा भी नहीं मिल रहा है। 




watshap यूजर की संख्या कम हो रही है। 

watshap करोड़ों रुपए के फ्रंट पेज पर विज्ञापन क्यों छपवा रहे हैं। और watshap अब इतना पैसा क्यों खर्च कर रहे हैं व्हाट्सएप के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने की बड़ी वजह यह भी है कि watshap यूजर अब watshap Aap को डिलीट कर रहे है, विज्ञापन प्रकाशित के चक्कर अब watshap के डाउनलोड में बहुत कमी आई है और लोग बड़ी संख्या में उसे डिलीट कर रहे हैं। 




watsap को टक्कर देने वाले मैसेजिंग Aap_

व्हाट्सएप जैसी सर्विस देने वाले दूसरे मैसेजिंग Aap को लगातार यूजर्स पसंद कर रहे हैं पिछले 3 दिनों में ढाई करोड़ से ज्यादा नहीं। टेलीग्राम को डाउनलोड किया है इस समय दुनिया भर में 50 करोड़ लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं,एक और Aap है उसका नाम सिग्नल Aap है। जनवरी के दूसरे हफ्ते में लगभग 75 लाख यूजर्स ने अपने मोबाइल फोन में सिग्नल Aap को डाउनलोड किया है। और दुनिया भर में सिग्नल Aap के यूजर्स पहले सिर्फ 25 लाख थे। 




watshap को uninstall कर रहे है, कुछ यूजर। 

इस महीने के पहले हफ्ते में ही व्हाट्सएप का प्रयोग करने वाले हर 10 में से 1 व्यक्ति ने इसका इस्तेमाल करना बंद कर दिया लेकिन अब भी दुनिया के लगभग 200 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। 

इस पोस्ट मे watshap की हम बुराई नही कर रहे हम आपको किसी खास ऐप को डाउनलोड करने की सलाह नहीं दे रहे हम आपको टेलीग्राम या सिग्नल डाउनलोड करने के लिए नहीं कह रहे हैं हम यहां उनकी तरफदारी करने नहीं हमारा मकसद कि हम आपको यह बताना चाहते हैं कि दूसरे देशों में जैसे यूरोपियन यूनियन में क्या कानून है डेटा सुरक्षा को लेकर के और हमारे देश में तो कोई कानून ही नही है आपको अभी बताते हैं कि यूरोपियन यूनियन वहां पर क्या डेटा सुरक्षा का कानून बनाया। 

भारत चाहे तो यूरोपियन यूनियन से सीख सकता है। भारत सरकार चाहे तो व्हाट्सएप पर हमारे देश के लिए भी ऐसा कानून बनाने का दबाव डाले। 

भारत में फेसबुक के 130 करोड़ यूजर है जबकि यूरोप में 41करोड़ यूजर है, यानी फेसबुक के ज्यादा यूजर्स भारत मे है। फेसबुक ने कुछ नियम बनाए है, जैसे यूरोपीय देश के लिए अलग नियम बनाए हैं और हमारे भारत देश के यूजर्स के लिए अलग नियम बनाए हैं भारत की जनसंख्या यूरोप के मुकाबले कहीं ज्यादा है क्योंकि भारत सबसे बड़ा बाजार है। 


अमेरिका के संसद में हुई हिंसा के बाद 12 टेक्नोलॉजी कंपनी ने वहां के राष्ट्रपति ट्रंप के सोशल मीडिया पर अधिकारों को सीमित कर दिया और फिर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। 

• अमेरिका के रास्ट्रपति को दुनिया का सबसे शक्तिशाली व्यक्ति माना जाता है लेकिन वह फेसबुक पर अपना स्टेटस अपडेट नहीं कर सकते ट्विटर पर ट्वीट नहीं कर सकते और यूट्यूब पर अपना एक भी संदेश शेयर नहीं कर सकते है, अमेरिका के रास्ट्रपति एक भी वीडियो सोशल मीडिया पे नहीं डाल सकते है यहां तक कि टिक टॉक में भी ट्रंप पर प्रतिबंध लगा दिया है जबकि कुछ दिन पहले ट्रंप टिक टॉक पर बैन लगाने की बात कर रहे थे लेकिन उससे पहले ही टिक टोक ने ट्रंप को बैन कर दिया। 

 इन कंपनियों ने एक राष्ट्रपति की अभिव्यक्ति की आजादी पर भी रोक लगा दी है या हम ट्रंप की सफाई नहीं दे रहे हैं हम सिर्फ यह बता रहे हैं कि ये कंपनियां ना तो अदालत है और ना ही इन कंपनियों के पास अमेरिका का कोई संविधान है। 


• लेकिन अगर watshap पहले जैसा हो गया तो watshap के साथ साथ भारत के लोगो का भी फायदा होगाहोगा। 


Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने