KGF Chapter- 2 Movie Review in Hindi: KGF chapter- 2 movie release date|

 

KGF चैप्टर- 2 साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, और इस फिल्म का शीर्षक कोलार गोल्ड फील्ड्स में मिले सोने से प्रेरित है।  यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई केजीएफ फिल्म का सीक्वल है।  केजीएफ फिल्म की कहानी रॉकी के इर्द-गिर्द घूमती है और वह कैसे अपने गिरोह का नेता बन गया।  यह फिल्म प्रशांत नील द्वारा निर्देशित और होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित है।

  • KGF' chepter- 2 एक अद्भुत फिल्म है, जिसमें बहुत सारा खून-खराबा, एक्शन, मसाला और ड्रामा है। KGF फिल्म के  दूसरे पार्ट में ढेर सारा ड्रामा, एक्शन, इमोशन्स और भी बहुत कुछ है।  फिल्म वाकई देखने लायक है। दर्शकों को प्रसंद्  करने वाली सभी चीजो को चित्रित करके निर्देशक ने बहुत अच्छा काम किया है।  कोई भी सीन बेकार नहीं लगता।  सिनेमैटोग्राफी वाकई अच्छी है। हम फिल्म की वास्तविक प्रकृति को महसूस कर सकते थे।


  • 14 अप्रैल 2022 को रिलीज़ हुई मूवी केजीएफ चैप्टर 2 की कहानी क्या है। ('KGF 2 Film Story') 'यह एक छोटे से गांव में रह रही माँ की जिद की कहानी है, और उसी जिद को पूरा करने के लिए (रॉकी) किसी भी हद तक जा सकता है। KGF चैप्टर 2 को और ज़्यादा भव्य, विशाल, इमोशनल और इंट्रेस्टिंग बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। लगभग 4 साल के लंबे इंतज़ार के बाद KGF cheptar -2 आई है। और फिल्म देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म ने अपने फैंस को जरा सा भी निराश नहीं किया है। 



अमूमन ऐसा लगाया जा रहा था कि ऐसे मामलो मे फिल्मों कि कहानी का ग्राफ काफी ऊपर नीचे होता रहता है। लेकिन इस फिल्म के निर्देशक (प्रशांत नील) ने KGF cheptar-2 फिल्म की कहानी के ग्राफ को ऊपर नीचे न होने दिया ब्लकि ग़जब का ड्रामा और दमदार डायलॉग, इमोशनल और एक्शन से बांधे रखा है, बल्कि इस फिल्म में गजब का अनुभव भी है। एक्शन  सीन्स बहुत ही खूबसूरती से इस फिल्म दिखाये गए है, इस फिल्म मे इस फिल्म के दर्शक इस फिल्म को एकदम अलग ही नजरिये से देख रहे है।


अगर आप ऐसी किसी मूवी को देखना पसंद करते हो जिसमें एक्शन, ड्रामा, इमोशनल और कहानी सबकुछ मौजूद हो, तो केजीएफ चैप्टर 2 फिल्म आपके लिए बेहद परफेक्ट है। केजीएफ चैप्टर 2 मे दिखाये गए सभी किरदार जैसे- यश (रॉकी), संजय दत्त (अधीरा), और रवीना टंडन (रामिका सेन) ने अपनी अच्छी अदाकारी से इस फिल्म मे चार चाँद लगा दिये है। फिल्म बहुत ही मजेदार है, क्योंकि इस फिल्म में (ड्रामा और एक्शन) भरपूर मात्रा मे है, जिसे देखकर आप हैरान हो जायेंगे। 


Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने