(The kashmir files) in hindi |


यह भारत का दुर्भाग्य है कि हम ने वर्ष 1990 में कश्मीर में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार को सांप्रदायिक नरसंहार कभी माना ही नहीं गया और ना ही कश्मीरी पंडितों  को कभी पीड़ित समझा गया और यही कारण है कि इस हत्याकांड के 32 साल बाद भी (कश्मीरी पंडित कश्मीरी हिंदू)  कश्मीर मे अपना घर तलाश रहे है। और वह अपने घर लौटना चाहते हैं। पर उनके पास लौटने के लिए कुछ बचा ही नहीं है। हमारे देश में इससे पहले जितने भी सांप्रदायिक दंगे हुए उन पर फिल्में भी बनी और किताबें भी लिखी गई है। 


और तो और इन दंगों को चुनावी मुद्दे भी बनाए गए लेकिन ना जाने क्यों (कश्मीरी हिंदुओं) का ना तो कभी पीड़ा देखी गई और न ही इनको कभी (बड़े पर्दे) पर दिखाया गया। उस समय कश्मीरी पंडितों को कोई न्याय दिलाने वाला नही आया सभी लोग ने आँख बंद कर ली थी। 

कश्मीरी हिंदूओ का दर्द और उनकी पीड़ा चुनाव में मुद्दा न बनी। 


क्योंकि यह नरसंहार हिंदुओं का हुआ था। इसलिए हमारे देश के लोगों ने इसकी तरफ ध्यान ही नहीं दिया। 


लेकिन 32 वर्ष बात इस मुद्दे पर एक नई फिल्म आई है जिसका नाम है। (The kashmir files) यह फिल्म 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई यह एक भारतीय हिंदी फिल्म है। जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर ने बेहद शानदार अभिनय किया है। यह विवेक अग्निहोत्री द्वारा लिखी और निर्देशित फिल्म है। इस फिल्म मे दिखाई गई घटना एक सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में कश्मीरी पण्डितों के नरसंहार का चित्रण है।

और यह फिल्म आज पूरे विश्व में एक मिसाल बन के निकली है। जिसमें आप देख पाएंगे कि बॉलीवुड का पूरा सिस्टम हमारे देश के विपक्षी दल इस फिल्म को सम्मान नही दे रहे है।  


लेकिन भारत की जनता ज्यादा पैसे देकर टिकट खरीद रही है। (The kashmir files) यह फिल्म पूरे भारत के लोगों को एक तार में जोड़ने का काम कर रही है। 


तो जितनी जल्दी हो सके इस फिल्म को अपनी नज़दीकी सिनेमा घरों मे जाकर देखे। (जय हिंद) 

Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने