Sputnik वैक्सीन कि भारत मे entry



आज हम आपको एक और जानकारी के बारे में बताते हैं कि भारत में अब एक और वैक्सीन Sputnik वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है और इस तरह हमारे देश में अब कोरोनावायरस की कुल 3 वैक्सीन उपलब्ध को गई है। आप कौन सी वैक्सीन लगवा रहे हैं। और दूसरी बात कि ऐसे समय में जब भारत में वैक्सीन कम होने लगी थी इसलिए अब हम इसी विषय पर चर्चा करेंगे। क्योंकि इस तीसरी वैक्सीन के आने के बाद आपके जीवन पर इसका क्या असर पड़ेगा भारत मे चल रहे कोरोनावायरस के खिलाफ युध्द मे इसका क्या असर पड़ेगा।  



Sputnik वैक्सीन की क्या आहेमियत है, भारत मे। 


क्योंकि अब हमारे पास एक नई वैक्सीन आ गई है। एक नई ऊर्जा आ गई आप समझ लीजिए जैसे अब तक हमारे पास दो बन्दुक थी। अब हमारे पास इस कोरोना वायरस के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए तीसरी बन्दुक भी आ गई है। यानी तीसरी वैक्सीन सबसे पहले आपको इसी के बारे में जानकारी देते हैं। 

जो इस पूरे चर्चा का आधार है। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है, यह बहुत चिंताजनक स्थिति है और पिछले 24 घंटों में हमारे देश में 168000 नए मरीज इससे संक्रमित हुए हैं या अपने आप में एक रिकॉर्ड है भारत अब 200000 नए मामलों की तरफ तेजी से बढ़ रहा है और अब चुनौती है कि संक्रमण की रफ्तार बुलेट ट्रेन जैसी हो गई है। 

लेकिन अब भी वैक्सीन की उत्पादन की रफ्तार जरूरत के हिसाब से अब भी काफी धीमी है। और अगर ऐसे ही चलता रहा तो ये भारत और भारत के लोगो के लिए अच्छी खबर नही है नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तो फिर हमारी कम्पनी जो वैक्सीन बना रही है, इसका असर उनकी स्पीड पर होगा उनपर प्रेशर तेजी से बढ़ेगा। यही वजह है कि इससे कई राज्यों में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया प्रभावित हो सकती है। फिलहाल पंजाब, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, झारखंड, उत्तराखंड में वैक्सीन की कमी है और इन राज्यों में कुछ वैक्सीनेशन सेंटर को अभी बंद भी करना पड़ा है वैक्सीन की कमी की वजह से और जैसे ही वैक्सीन की संख्या बढ़ेगी वैसे इन सब सेंटर को खोल दिया जाएगा जिन लोगों का मन था। वैक्सीन लगवाने का अभी उन्हें थोड़ा सा इंतजार और करना पड़ेगाा। 

लेकिन मै आपको इस पोस्ट के माध्यम आपसे कहना चाहता हू कि कोई आवश्यकता नहीं है आपको चिंता करने की यह सारी व्यक्ति पाइप लाइन में है, और अब नहीं तो कुछ दिनों के बाद तक जरूर पहुंच जाएंगे। जब देश में एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन का उत्पादन हो रहा है दोनों भारत में बन रही है, स्वदेशी है। भारत की स्वदेशी वैक्सीन जिसे हैदराबाद की भारत बायोटेक कंपनी बना रही है, लेकिन भारत में इसका उत्पादन तेजी से वह कर रहा है. 




कम्पनीया इस महीने मे कितनी वैक्सीन बना लेंगी। 


फिल्हाल bharat boi tech कि को वैक्सीन की 50 लाख डोज तैयार कर रही है 1 महीने में जो हमारे यहां वैक्सीन बन रही है वह कहीं ज्यादा संख्या में बन रही है। लेकिन भारत मे कोरोना मरीज की संख्या जरूरत से कहीं ज्यादा है.           

Russia कि Sputnik वैक्सीन।  

आखिरकार आज Russia की Sputnik वैक्सीन भारत ने मंजूरी दे दी है ताकि वैक्सीन की जो कमी है भारत में वह दूर हो सके और यह भारत सरकार का बहुत अच्छा फैसला है। भारत में दो नहीं बल्कि आपके लिए तीन वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगी. 
Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने