Hand senitizer के गलत इस्तेमाल से mobile phone तेजी से खराब हो रहे है।

Hand senitizer जो आजकल कोरोना वायरस से लड़ने मे कारगर साबित हो रहा है, जो एक आम इंसान को संक्रमण से बचाने मे सहायता करता आया है। 


• उस हैण्ड सैनिटाइजर कि वजह से आज mobile phone यूजर्स हजारो कि संख्या मे मोबाइल सर्विस सेंटर पर अपने मोबाइल फोन रिपेयर कराने के लिए पहुंच रहे हैं। 



• मोबाइल फोन तेजी से खराब हो रहे हैं, 

मोबाइल फोन मे लोगो कि बड़ी संख्या मे शिकायते आ रही है। 
जैसे आवाज का अचानक से बन्द हो जाना फिर मोबाइल फोन के स्क्रीन का काम न करना आदि समास्य है।     

और उन मोबाइल फोन के खराब होने का कारण है। सिर्फ एक सैनिटाइजर तो दोस्तो आप अपने हाथों को जो आजकल सेनीटाइजर स्प्रे या सैनिटाइजर जेल से अक्सर साफ करते रहते हो वायरस से बचने के लिए उसी सैनिटाइजर से आप अपना मोबाइल फोन भी साफ करते हैं। 

 

• मोबाइल फोन को सैनिटाइज करने कि वजह से ही आज बड़ी संख्या में आपके smart phone तेजी से खराब हो रहे हैं। 


• आप अपने हाथो को जिस सैनिटाइजर से साफ करते हो उसी सैनिटाइजर से आप अपना मोबाइल फोन भी साफ करते हो उसी सैनिटाइजर में मौजूद केमिकल्स की वजह से ही मोबाइल फोन आज बड़ी संख्या में खराब हो रहे हैं। 


आज smart phone के खराब होने कि बहुत बड़ी वजह सेनीटाइजर है। 


एक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति दिनभर में लगभग सैकड़ों बार अपने मोबाइल फोन को किसी कपड़े या रुमाल से पहुंचता रहता है। और यह बात वैज्ञानिक भी मानते हैं। कि कोरोना संक्रमण फैलने में मोबाइल फोन एक बहुत बड़ी वजह है। ऐसे में उस मोबाइल को साफ रखना उसे सेट करना भी बहुत जरूरी है, आज के समय मे लापरवाही से मोबाइल फोन के खराब होने का खतरा भी बना रहता है। 



मोबाइल फोन को और अपने आप को खराब होने से कैसे बचाए। 


हैण्ड सैनिटाइजर लोगो के मोबाइल फोन पर क्या प्रभाव डालते हैं। 

आम तौर पर यह देखा गया है, कि लोग पहले सैनिटाइजर से अपना हाथ साफ करते हैं और फिर उसी सैनिटाइजर से वह अपने मोबाइल फोन को भी साफ करने लगते हैं। 


• यह सोचते हुए कि मोबाइल फोन से इंफेक्शन फैल सकता है। और डॉक्टरों का यह कहना है, कि मोबाइल फोन इंफेक्शन फैलने का संक्रमण फैलने का एक बहुत बड़ा जरिया है इसलिए मोबाइल फोन को तो आप को साफ रखना ही होगा। 


आप कैसे अपने मोबाइल फोन को साफ रख सकते हैं। 

तो दोस्तो आप समझ सकते है, कि मोबाइल फोन को बार बार सैनिटाइज करने से आपके मोबाइल फोन के खराब होने के चांसेस ज्यदा रहते है। 


• कोरोना वायरस के इस दौर में कोरोनाकाल मे अगर आप अपने मोबाइल फोन को सैनिटाइज ना करें तो फिर क्या कर सकते है। 


• मोबाइल फोन को सैनीटाइज करने का तरीका है, मोबाइल फोन को चार्ज करते समय कुछ सावधानियां जरूर बरतें और नोट कर लीजिए आपको क्या करना है। 




उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी भी सैनिटाइजर लिक्विड या सैनिटाइजर जेल को सीधे मोबाइल फोन पर कभी ना स्प्रे करें मोबाइल फोन को हर बार किसी कॉटन से या फिर रुमाल से या फिर किसी सूती कपड़े से थोड़ा सा सैनिटाइजर उस कपड़े पर स्प्रे करके ऊपर से ही मोबाइल फोन को साफ करें मोबाइल फोन पर लगे कबर को हटाकर उसे अच्छी तरह से साफ आपको जरूर करना चाहिए। 


• आप में से जो लोग मोबाइल फोन को अपने कवर में रखते हैं, यह जरूर ध्यान रखें कि किसी भी तरह का लिक्विड मोबाइल फोन के अंदर नहीं जाना चाहिए मोबाइल फोन को सैनीटाइज करने के बाद उसे कुछ मिनट के लिए अपने आप से अलग रख दें। ताकि उस पर लगे केमिकल अच्छी तरह से सूख जाए जिससे आप अपने मोबाइल फोन को सैनीटाइज करके कोरोनावायरस से भी बच सकते हैं। और आप अपने मोबाइल फोन को खराब होने से भी बचा सकते हैं। 

Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने