'लड़ाकू विमान' और 'एम्ब्रेयर विमान' के बीच अंतर। Difference between fighter aircraft and Embraer aircraft.


लड़ाकू विमान (fighter aircraft) 

लड़ाकू विमान एक ऐसा सेन्य विमान होता है जो किसी दूसरे देशों पे हमला करने अथवा दूसरे देशों के हमले को रोकने का काम करता है लड़ाकू विमान दुश्मन देश  के विमानों के साथ हवा से हवा में लड़ाई करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है। 

इसे भी पढ़े:

ऐसे लड़ाकू विमान का प्रयोग मुख्य रूप से किसी देश की वायुसेना या नौसेना के वायु बेड़ मे इस्तेमाल होता है। जो की जंग जैसी परिस्थितियों में दुश्मन पे हमला करने के काम में लाया जाये फिर चाहे वह हमला हवा से हवा में हो या फिर हवा से जमीन पर  किसी भी परिस्थिति मे लड़ाकू विमान दुश्मन देश को ढेर करने मे सक्षम होता है। 

एम्ब्रेयर विमान (Embraer aircraft) 

हवाई जहाज एक पैसेंजर विमान होता है, जो अपने पंखों के द्वारा गति मिलने पर हवा में उड़ता है। यह कई तरह के आकार, डिजाइन वजन आदि में देखने को मिलता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से वस्तुओं और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में किया जाता है इस विमान मे अवसतन्  568 पैसेजर सवार हो सकते है। 


Adbhud knowledge

Mai harsh sahu

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने