लड़ाकू विमान (fighter aircraft)
लड़ाकू विमान एक ऐसा सेन्य विमान होता है जो किसी दूसरे देशों पे हमला करने अथवा दूसरे देशों के हमले को रोकने का काम करता है लड़ाकू विमान दुश्मन देश के विमानों के साथ हवा से हवा में लड़ाई करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है।
इसे भी पढ़े:
• भारत में फाइटर जेट बनाने वाली कंपनी कौन सी है?
• भारत में पहला हवाई जहाज का परीक्षण कब हुआ?
• किस भारतीय प्रधान मंत्री ने अधिक अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार और सम्मान जीते?
ऐसे लड़ाकू विमान का प्रयोग मुख्य रूप से किसी देश की वायुसेना या नौसेना के वायु बेड़ मे इस्तेमाल होता है। जो की जंग जैसी परिस्थितियों में दुश्मन पे हमला करने के काम में लाया जाये फिर चाहे वह हमला हवा से हवा में हो या फिर हवा से जमीन पर किसी भी परिस्थिति मे लड़ाकू विमान दुश्मन देश को ढेर करने मे सक्षम होता है।
एम्ब्रेयर विमान (Embraer aircraft)
हवाई जहाज एक पैसेंजर विमान होता है, जो अपने पंखों के द्वारा गति मिलने पर हवा में उड़ता है। यह कई तरह के आकार, डिजाइन वजन आदि में देखने को मिलता है। इसका उपयोग मुख्य रूप से वस्तुओं और लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने में किया जाता है इस विमान मे अवसतन् 568 पैसेजर सवार हो सकते है।